मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोदी के आगाज़ के बाद अब शाह तैयार करेंगे रणनीति का खाका

11:05 AM Feb 19, 2024 IST

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 18 फरवरी
भाजपा लोकसभा के चुनावों को इस बार और भी गंभीरता से लेकर चल रही है। पीएम नरेंद्र मोदी के ‘एनडीए-400 पार’ के नारे को सिरे चढ़ाने के लिए पार्टी हर राज्य में माइक्रो मैनेजमेंट के साथ काम कर रही है। 16 फरवरी को रेवाड़ी से पीएम नरेंद्र मोदी के चुनावी आगाज़ के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा की सभी दस सीटों पर कमल खिलाने का फार्मूला भाजपाइयों को देंगे।
लोकसभा चुनावों का खाका खींचने के लिए हरियाणा में उनका आना तय हो गया है। पार्टी ने प्रदेश में लोकसभा की दस सीटों को तीन कलस्टर में बांटा है। सभी कलस्टर के इंचार्ज के अलावा लोकसभा क्षेत्रवार प्रभारी व संयोजक भी नियुक्त किए जा चुके हैं। अमित शाह का 23 फरवरी को हरियाणा आगमन होना था लेकिन इसी दिन प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा में मौजूदा कार्यकाल का पांचवां और आखिरी बजट पेश किया जाएगा। ऐसे में 23 का कार्यक्रम टाल दिया है। जल्द नई तारीख तय होगी।
अमित शाह तीनों कलस्टर के नेताओं के साथ अलग-अलग मैराथन बैठकें करेंगे। पार्टी अंबाला, कुरुक्षेत्र, सोनीपत और करनाल कलस्टर का इंचार्ज राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार को बनाया है। गुरुग्राम, फरीदाबाद और रोहतक कलस्टर के इंचार्ज पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर हैं तथा सिरसा, हिसार और भिवानी-महेंद्रगढ़ कलस्टर के लिए पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह को इंचार्ज बनाया हुआ है। इसी तरह पार्टी ने अंबाला संसदीय सीट पर पूर्व विधायक डॉ़ पवन सैनी को प्रभारी व विधायक असीम गोयल को संयोजक, करनाल सीट पर यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा को प्रभारी व विधायक हरविंद्र कल्याण को संयोजक, कुरुक्षेत्र सीट पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को प्रभारी व पूर्व राज्य मंत्री कृष्ण बेदी को संयोजक नियुक्त किया है। सोनीपत सीट पर पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा प्रभारी व जवाहर सैनी संयोजक हैं। गुरुग्राम सीट पर सीएम के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़ को प्रभारी तथा मनीष मित्तल को संयोजक, फरीदाबाद में जीएल शर्मा को प्रभारी व पलवल विधायक दीपक मंगला को संयोजक, भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर कोसली विधायक लक्ष्मण यादव को प्रभारी व शंकर धुप्पड़ को संयोजक, रोहतक में सीएम के पूर्व मीडिया एडवाइजर राजीव जैन को प्रभारी व सतीश नांदल को संयोजक, हिसार में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला को प्रभारी व रवि सैनी को संयोजक तथा सिरसा में निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को प्रभारी व आदित्य चौटाला को संयोजक लगाया हुआ है।

Advertisement

शाह बताएंगे कौन से मुद्दे लेकर उतरें प्रचार में

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्रों के नेताओं की बैठकों में जहां चुनावी टिप्स देंगे वहीं इन बैठकों में चुनावी रणनीति भी तय की जाएगी। किन-किन मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जाना है और प्रचार किस तरीके से करना है, इसके बारे में सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को समझाया जाएगा। हरियाणा चूंकि राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली से सटा है, ऐसे में भाजपा की नजर इस सूबे पर काफी अधिक है।

हरियाणा इसलिए है अहम

राजनीतिक तौर पर भाजपा के लिए हरियाणा इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि लोकसभा चुनावों के करीब पांच माह बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं। 2014 से लगातार दूसरी बार भाजपा सत्ता में है। 2019 के विधानसभा चुनावों में ‘75 पार’ के नारे के बावजूद भाजपा बहुमत तक नहीं पहुंच पाई। ऐसे में जजपा और निर्दलीयों के समर्थन से सरकार का गठन करना पड़ा। लोकसभा चुनाव के नतीजों का असर विधानसभा पर भी पड़ सकता है। ऐसे में भाजपा लोकसभा में जीत हासिल करके ऐसा माहौल बनाना चाहती है, जिसका फायदा आगामी विधानसभा चुनावों में भी हो।
Advertisement

Advertisement