मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

निगम अधिकारियों से बैठक के बाद सेक्टर-38 की समस्याओं पर काम शुरू

08:35 AM Apr 28, 2024 IST
गुरुग्राम में शनिवार को टूटे-फूटे सीवर ढक्कन ठीक करते नगर निगम कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 27 अप्रैल (हप्र)
नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह द्वारा शुक्रवार को सेक्टर-38 आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। निगम अधिकारियों ने सेक्टर की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य शुरू कर दिए हैं। शनिवार को निगम की इलेक्ट्रिकल शाखा द्वारा सेक्टर में उन सभी स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू कर दिया है, जो ब्लैक स्पॉट थे। इन स्थानों के बारे में आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों द्वारा बैठक में मुद्दा रखा गया था। शुक्रवार को ही इलेक्ट्रिकल शाखा के अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा आरडब्ल्यूए द्वारा बताए गए स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शनिवार को शुरू हो गया है। इसके अलावा, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों द्वारा बताए गए स्थानों पर टूटी पड़ी स्लैब को बदलने का भी कार्य शुरू कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सेक्टर-38 की आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि अतिरिक्त निगमायुक्त से उनके कार्यालय में मिले थे। इस मुलाकात के दौरान संयुक्त आयुक्त व चीफ इंजीनियर सहित सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता भी मौजूद थे। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त ने अधिकारियों को आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों की सभी समस्याओं को निपटाने के कड़े निर्देश दिए थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement