मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद उचाना पहुंचे बृजेंद्र सिंह, कल भरेंगे नामांकन

10:53 AM Sep 10, 2024 IST
कांग्रेस टिकट मिलने के बाद उचाना में कांग्रेस कार्यालय पहुंचे बृजेंद्र सिंह।-निस

उचाना, 9 सितंबर (निस)
उचाना कांग्रेस कार्यालय में पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। उचाना कलां और डूमरखा कलां में उन्होंने दादा खेड़ा पर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के उचाना में कमल का फूल खिलने के बयान पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि शायद उनको ज्ञान नहीं है कमल तो मेरी मां ने 2014 में खिला दिया था, अब तो कमल मुरझाने का समय आ गया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की हॉट सीटों में शामिल उचाना से कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह को बनाया गया। 11 सितंबर को बृजेंद्र सिंह अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला एवं दीपेंद्र हुड्डा इस दिन उचाना आयेंगे। ऐसे में बृजेंद्र सिंह के नामांकन के दिन कांग्रेस एक नजर आएगी। इस दिन नामांकन भरने के बाद उचाना हलके के विभिन्न गांव से होते हुए काफिला डूमरखां कलां पहुंचेगा। बृजेंद्र सिंह अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उचाना हलके से जेजेपी के उम्मीदवार दुष्यंत चौटाला हैं तो भाजपा के उम्मीदवार देवेंद्र अत्री हैं। इनेलो द्वारा अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है।

Advertisement

Advertisement