आरती राव के जीतने के बाद अटेली के विकास को लगेंगे पंख : राव इंद्रजीत
कनीना, 11 सितंबर (निस)
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। दक्षिण हरियाणा से पार्टी को पूरा बहुमत मिलेगा। उन्होंने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा की टिकट में देरी होने को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल में कहा कि प्रो. रामबिलास शर्मा पार्टी के स्तंभ हैं। उन्होंने कहा कि पहले वे नारनौल से भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश यादव का नामांकन करवायेंगे, उसके बाद वे महेंद्रगढ़ में प्रो. रामबिलास शर्मा के घर जायेंगे। उन्होंने आशा जतायी कि हो सकता है जब तक पार्टी उन्हें टिकट दे दे। उन्होंने कहा कि आरती राव के चुनाव जीतने के बाद अटेली हलके के विकास को पंख लगेंगे। आरती राव का नामांकन पत्र दाखिल करवाने के बाद उन्होंने महेंद्रगढ़ रोड पर पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर आरती राव ने कहा कि वे पिछले 10 साल से टिकट की मांग करती रही हैं, लेकिन नहीं मिली। उन्होंने बिना कोई पार्टी बदले धैर्य रखते हुए इंतजार किया। इस अवसर पर विक्रम सिंह,सुरेश अत्री,विधानंद लांबा, अशोक लांबा,मा दलीप सिंह,अजीत कलवाडी, नरेश हाजिर थे। इससे पूर्व, इससे पूर्व, राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव व उनके दो मल्टीपल कवरिंग आवेदन तथा कवरिंग केंडिडेट के रूप में उनकी पत्नी मनीता सिंह ने नामांकन दाखिल किया। अब तक कुल 8 प्रत्याशियों की ओर से 10 नामांकन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं। भाजपा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं डिप्टी स्पीकर संतोष यादव बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल कर सकती हैं।