65 साल बाद देवता ‘नगेला’ श्रीखंड महादेव कैलाश के लिए रवाना
रामपुर बुशहर, 30 जुलाई (निस)
महादेव के पवित्र धाम 'श्री खंड महादेव कैलाश पर्वत' के लिए आज निरमंड की कोठी ढौड़गढ़ 'डमैहड़ी' के अाराध्य देवता साहिब नगेला आज अपने सैकड़ों हरियानों, अपने पूरे लाव-लश्कर,ढोल नगाड़ों, करनाल नरसिंहों के साथ अपने मंदिर डमैहड़ी से महादेव के पवित्र दर्शनों के लिए श्री खंड महादेव कैलाश पर्वत के लिए निकल पड़े हैं। करीब 65 वर्षों के अंतराल के बाद देवता साहिब नगेला दूसरी बार श्री खंड कैलाश के दर्शनों के लिए जा रहे हैं। मान्यता है कि प्राचीन समय में देवता साहिब नगेला श्री खंड कैलाश पर्वत पर 12 वर्षों तक महादेव की सेवा में लीन रहे हैं और इस बार देवता साहिब नगेला को 65 वर्षों के बाद पुन: श्री खंड महादेव का बुलावा आया है। आखिर 65 वर्षों बाद महादेव ने अपने प्रिय भक्त को कैलाश आने का निमंत्रण दिया है। देवता साहिब महादेव के चरणों में देवता साहिब 1 अगस्त को माता पार्वती के पवित्र स्थल नैन सरोवर में शाही स्नान करेंगे और कैलाश पर्वत पर महादेव की पवित्र 75 फुट ऊंची शिवलिंग पर अपना शीश नवायेंगे,वहीं देवता के कारदार रणवीर सिंह नेगी ने बताया कि आज देवता साहिब अपने मंदिर से करीब 500 से अधिक लोगों के साथ श्री खंड कैलाश के लिए रवाना हुए हैं। जाओं में पार्वती स्वरूप माता चैलाशनी के मंदिर में माता से आशीर्वाद लेकर देर शाम को बेस कैंप सिंहगाड में रात्रि विश्राम करेंगे और सुबह श्रीखंड कैलाश के लिए रवाना होंगे और एक अगस्त को श्री खंड कैलाश के पवित्र दर्शन कर एवं यहां से महादेव से अदृश्य शक्तियां अर्जित कर वापस लौटेंगे।