मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जल मग्न कब्रिस्तानों का आफताब अहमद ने किया निरीक्षण

06:34 AM Aug 13, 2024 IST
नूंह में सोमवार को पानी में डूबे कब्रिस्तान का निरीक्षण करते हरियाणा विधायक दल के उप नेता एवं विधायक आफताब अहमद। -हप्र

गुरुग्राम, 12 अगस्त (हप्र)
नूंह विधायक व विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने सोमवार को बारिश के कारण हुए नुकसान का जायज़ा लिया। वह खेतों, कब्रिस्तानों, शहर, बस अड्डे आदि का दौरा करने के बाद जिला उपायुक्त से मुलाकात करने पहुंचे लेकिन वह प्रशासनिक कारणों से चंडीगढ़ में थे तो एडीसी प्रदीप कुमार से मिलकर तत्काल इस संदर्भ में कदम उठाने के लिये कहा। विधायक आफताब अहमद सुबह नूंह के सुड़ाका गांव पहुंचे जहां कब्रिस्तान में पानी भरा हुआ था। इसके अलावा विधायक नंगली कब्रिस्तान, नूंह शहर, बस अड्डे सहित आधा दर्जन जगहों पर जल भराव था। विधायक ने बताया कि एक घर भी गिरा भी है जिसमें एक बच्ची घायल हुई है। विधायक ने एडीसी प्रदीप कुमार से बैठक की। एडीसी ने आश्वस्त किया कि प्राथमिकता पर जल निकासी का प्रावधान किया जाएगा। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में विधायक आफताब अहमद ने कहा कि पीसीसी सदस्य महताब अहमद बीबीपुर पहुँचे और प्रभावित लोगों से मिलकर हालात जाने और ध्वस्त हुए मकान का जायज़ा लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement