For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘तेजबीर नरवाल एडवोकेट ने जीवनभर सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर लिया भाग’

08:02 AM Aug 19, 2024 IST
‘तेजबीर नरवाल एडवोकेट ने जीवनभर सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर लिया भाग’
Advertisement

पानीपत, 18 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका हुड्डा के पिता स्वर्गीय तेजबीर सिंह नरवाल एडवोकेट की तेरहवीं पर सेक्टर 25 स्थित बैंक्वेट हाॅल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उनका ब्रेन हैमरेज की चलते निधन हो गया था। श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक व धार्मिक व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने स्वर्गीय तेजबीर सिंह नरवाल एडवोकेट का याद किया।
पेट्रोलियम डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि स्वर्गीय तेजबीर सिंह नरवाल एडवोकेट ने जीवनभर सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लिया और सदैव देश व समाज की सेवा करने का काम किया है। वे नरवाल जाट धर्मार्थ सभा पानीपत और ताऊ देवीलाल बीएड कालेज मनाना के भी प्रधान रहे। देश व समाज की सेवा करने वाले तेजबीर नरवाल जैसे लोगों को ही हमेशा लोगों द्वारा याद रखा जाता है। श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व सांसद संजय भाटिया, पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादियान, समाजसेवी गुरशरण सिंह बब्बू सरदार, जाट सभा के प्रधान जगबीर राणा, पूर्व चेयरमैन रमेश मलिक, शेर सिंह खर्ब एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन रमेश खर्ब नारा, समाजसेवी रामपाल जागलान एसडीओ, कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार, कांग्र्रेस नेता धर्मेंद्र अहलावत, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश बडौली, आप नेता सुखबीर सिंह मलिक, सुभाष मलिक रिसालु, समाजसेवी नरेंद्र नरवाल ठेकेदार, युवा इनेलो नेता वैभव देशवाल, मनोज शर्मा एडवोकेट, यशदीप कादियान एडवोकेट मौजूद रहे। सभा के अंत में कांग्र्रेस नेता प्रियंका हुड्डा और उनके भाई नरवीर नरवाल ने श्रद्धांजलि सभा में पहुंंचे सभी गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया।
बता दें कि कांग्रेस के जन संपर्क अभियान के दौरान स्वर्गीय तेजबीर नरवाल को बबैल रोड स्थित कालोनी में 7 अगस्त को ब्रेन हेमरेज हो गया था और उनको दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती करवाया गया था। 10 अगस्त को उनको निधन हो गया। स्वर्गीय तेजबीर नरवाल का एक बेटा नरवीर नरवाल और तीन बेटियां प्रियंका, नेहा व ईशा हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement