बुजुर्ग द्वारा नसीहत देना बना 3 हत्याओं का कारण
लुधियाना, 8 जुलाई (निस)
पुलिस ने शुक्रवार को यहां सलेम टाबरी क्षेत्र मेंं हुए ट्रिपल हत्याकांड के मामले को हल कर कथित हत्यारे को आज गिरफ्तार कर लिया । पुलिस आयुक्त, मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि तीनों हत्याएं पड़ोसी ने की थीं । उन्होंने कहा कि हत्यारे की पहचान रोबिन उर्फ मुन्ना के रूप में हुई है। वह 46 वर्ष का है और ई-रिक्शा चालक है । पुलिस के अनुसार चमन लाल की पत्नी सुरिंदर कौर हत्यारे को अकसर शादी के पांच बर्ष बीतने पर भी उनके बच्चा न होने सबंधी पूछती रहती थी । वह इस पूछताछ से बेहद परेशान था और चिढ़ता था । पुलिस ने कहा कि सुरिंदर कौर मुन्ना और उसकी पत्नी को उपचार कराने की सलाह देती रहती थी ताकि वे बच्चे को जन्म दे सकें। जब यह सलाह कथित हत्यारे रोबिन को उसकी पत्नी के सामने दी जाती थी तब वह बहुत परेशान और नाराज हो जाता था। बृहस्पतिवार को गुस्से में पागल होकर उसने हत्यायें कर दीं । मुन्ना ने एक हथौड़े से एक के बाद दूसरे के सिर पर वार किए व तीनों को मार डाला।