मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से मिला ‘सलाह’ प्रतिनिधिमंडल

11:13 AM Nov 06, 2024 IST
भिवानी में विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा को ज्ञापन सौंपता ‘सलाह’ प्रतिनिधि मंडल। -हप्र

 

Advertisement

भिवानी, 5 नवंबर (हप्र)
मांगों को लेकर स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणा (सलाह) का प्रतिनिधिमंडल राज्य उप प्रधान राजबीर धारेडू के नेतृत्व में मंगलवार को शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा से मिला और मांगों का ज्ञापन सौंपा।
राज्य उपप्रधान राजबीर धारेडू ने बताया कि एसोसिएशन ने पीजीटी लेक्चरर की नवीनतम संशोधित वरिष्ठ सूची जारी करने, पीजीटी लेक्चरर से पहली पदोन्नति प्रिंसिपल के पद पर होती है तो पहली एसीपी में 5400 ग्रेड पे के स्थान पर प्रिंसिपल के पद का ही पे स्केल देने, कॉलेज कैडर की तरह एसीपी 4, 9, 14 वर्ष में प्रदान करने, उप प्रधानाचार्य का पद बनाए जाने, सभी हाई स्कूल को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में बदले जाने, हरियाणा राज्य के सभी राजकीय विद्यालय, मॉडल संस्कृति स्कूल एवं पीएमश्री स्कूलों को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के तहत लाने तथा सभी मॉडल संस्कृति स्कूल एवं पीएमश्री स्कूल में विद्यार्थियों के लिए फ्री पास की सुविधा लागू करने, सभी शिक्षकों के लिए चिकित्सा अवकाश प्रदान किए जाने व कैशलेस सुविधा व्यवहारिक तौर पर लागू किए जाने, स्कूल कैडर लेक्चरर से कॉलेज कैडर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति, पीजीटी लेक्चरर को एचसीएस व आईएएस की आंतरिक भर्ती में शामिल होने का अवसर देने, चिराग योजना को समाप्त करने आदि मांग की गईं।
उप-प्रधान राजबीर धारेडू ने कहा कि ‘सलाह’ की मांगों को शिक्षा मंत्री ने गंभीरता से सुना तथा आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनकी मांगों का समाधान करवाया जाएगा। इस अवसर पर भिवानी जिला अध्यक्ष वीबी गुप्ता, देवेंद्र अत्री भिवानी, दीनदयाल कौशिक मानहेरू, पवन शास्त्री संरक्षक भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement