For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

स्नातक, स्नातकोत्तर कक्षाओं के दाखिले शुरू

12:52 PM Aug 05, 2022 IST
स्नातक  स्नातकोत्तर कक्षाओं के दाखिले शुरू
Advertisement

कैथल (हप्र) : आरकेएसडी कॉलेज में 2022-23 के सत्र में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष में विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया है, वे अब कॉलेज में फीस जमा करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। कार्यवाहक प्राचार्य डा. सत्यबीर महला, दाखिला समिति के संयोजक डा. अनिल नरुला, डा. गगन मित्तल, नोडल अधिकारी डा. सूरज वालिया ने आज दाखिलों से संबंधित विभिन्न समितियों से इस बारे विचार-विमर्श किया। स्नातक प्रथम वर्ष के आवेदनों के सत्यापन का कार्य भी आज से शुरू हो गया है। अभी तक प्रथम वर्ष के आवेदनों की संख्या कुल 1639 पहुंच गई है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×