मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘सेक्टर-13 व 23 की समस्याओं का समाधान करवाये प्रशासन’

12:06 PM Nov 11, 2024 IST
भिवानी में रविवार को द भिवानी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य बैठक करते हुए। -हप्र

भिवानी, 10 नवंबर (हप्र)
सेक्टर-13 व 23 की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए रविवार को स्थानीय सेक्टर-13 स्थित पार्क नंबर-3 में द भिवानी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने की। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से विभिन्न प्रस्ताव पास किए गए तथा सेक्टर-13 व 23 की विभिन्न समस्याओं से जिला प्रशासन को एक बार फिर से अवगत करवाने की बात कही गई।
इस मौके पर द भिवानी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान (आजीवन उपलब्धि पुरस्कार प्राप्त) रामकिशन शर्मा ने कहा कि दोनों सेक्टरों में सीवरेज बदहाल स्थिति में है तथा सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होता रहता है। इस कारण एक तरफ जहां बदबू फैली रहती है, वहीं संक्रमण की भी आशंका बनी रहती है। सड़कें भी दोनों सेक्टरों में अत्यंत दयनीय हालत में है तथा बरसाती पानी की समुचित व्यवस्था न होने के चलते बारिश के दिनों में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। सेक्टरों में लावारिस कुत्ते व बंदरों ने भी आतंक मचाया हुआ है, ऐसा कोई दिन ही जाता होगा जब कुत्तों व बंदरों के नुकसान पहुंचाने से नागरिक घायल न होते हों।
रामकिशन शर्मा ने कहा कि वृद्धाश्रम में एक वर्ष से चौकीदार न होने से बुजुर्ग ओमप्रकाश पोपली, मेहंदीरत्ता, राममेहर जांगड़ा को स्वयं सफाई करनी पड़ती है, ऐसे में यहां पर चौकीदार लगाया जाए। इसके अलावा सेक्टरों में झाड़ियां कटवाए जाने, मकानों में नंबर नये सिरे से लिखवाए जाने की मांग भी की गई। शर्मा ने कहा कि उपरोक्त समस्याओं के समाधान की मांग से कई बार अधिकारियों को अवगत करवाने के अलावा कष्ट निवारण समिति में भी मुद्दा उठाया जा चुका है, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों है।

Advertisement

Advertisement