For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नालागढ़ पेट्रोल पंप पर प्रशासन की दबिश

07:38 AM Jun 03, 2024 IST
नालागढ़ पेट्रोल पंप पर प्रशासन की दबिश
Advertisement

बीबीएन, 2 जून (निस)
नालागढ़-भरतगढ़ रोड पर स्थापित एक पेट्रोल पंप पर नालागढ़ के प्रशासनिक अमले ने दबिश दी और पूरी रात वहां पर सिक्योरिटी तैनात रही। प्रशासन व चुनाव आयोग को शिकायत मिली थी कि इस पेट्रोल पम्प के माध्यम से एक नेता के समर्थकों को छोटे वाहनों में निशुल्क पेट्रोल-डीजल डाला जा रहा है। किसी ने इस बात की शिकायत चुनाव आयोग को की तो प्रशासन ने तुरंत एसआईटी बनाकर जांच बिठा दी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त पेट्रोल पंप से ऊना-हमीरपुर व बिलासपुर की ओर जाने वाले लोगों को निशुल्क तेल डाला जा रहा है, जो एक तरह से रिश्वत की परिधि में आता है। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप जड़ा था कि उक्त पेट्रोल-डीजल का भुगतान एक नेता के समर्थकों द्वारा किया जाएगा। इसके बाद एसडीएम नालागढ़ ने बात आबकारी एवं कराधान, फूड सप्लाई विभाग तथा पुलिस विभाग का एक संयुक्त दल गठित कर जांच करने के आदेश दिए। उसके बाद तीनों विभागों ने पूरी तरह उक्त पेट्रोल पंप परिसर को घेर लिया और उसके एक-एक दस्तावेज की जांच करने लगे। संचालक ने कहा कि वे किसी को भी निशुल्क पेट्रोल नहीं देते। दीवाली, होली या अन्य त्यौहार पर उनकी सेल ज्यादा रहती है। आज भी एक तरह का पर्व था इसलिए सेल ज्यादा है। शुक्रवार को बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज ने भी इस संदर्भ में पेट्रोल पंप का दौरा किया और जांच की। वह काफी समय तक वहां बैठी भी रही। आबकारी एवं कराधान विभाग तथा फूड सप्लाई विभाग ने वहां पर स्टॉक चैक किया और बारीकियों से खपत की जांच की।
एसआईटी की जांच बिठाई : एसडीएम
इस संदर्भ में निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंघल ने बताया कि उनके पास शिकायत आई थी भरतगढ़ रोड पर रिश्वत के तौर पर कुछ वाहनों को निशुल्क पेट्रोल आबंटित किया जा रहा है। जैसे ही विभाग के पास शिकायत आई तो तुरंत हमने एक संयुक्त निरीक्षण दल का गठन कर संबधित पेट्रोल पंप पर दबिश देकर उसका रिकार्ड कब्जे में लिया। एसडीएम ने बताया कि इस मामले में एक एसआईटी का गठन कर दिया है और उससे पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी गई है। एक-दो हफ्ते तक यह जांच रिपोर्ट आ जाएगाी। सभी विभाग संयुक्त तौर पर रिपोर्ट देंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×