For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आदित्य सुरजेवाला ने गांव भिखेवाला में मृतक के परिजनों से व्यक्त की संवेदना

10:07 AM Nov 12, 2024 IST
आदित्य सुरजेवाला ने गांव भिखेवाला में मृतक के परिजनों से व्यक्त की संवेदना
नरवाना में सोमवार को मृतक रामभक्त के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त करते विधायक आदित्य सुरजेवाला । -निस
Advertisement

नरवाना, 11 नवंबर (निस)
कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने सोमवार को कहा कि डीएपी खाद के लिए किसान का आत्महत्या करना भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों का दुष्परिणाम है। उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान खाद, बीज, कीटनाशक के लिए आत्महत्या करता है तो सरकार के लिए इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता। किसान खाद के लिए चीख रहा है और शासन प्रशासन एक ही बात कहता है कि खाद की कोई कमी नहीं है, अगर कमी नहीं है तो किसान को खाद मिल क्यों नहीं रही है, क्यों परेशान होकर किसान आत्महत्या कर रहा है। किसानों के प्रति सरकार को अपनी सोच और नीति को बदलना होगा। विधायक आदित्य सुरजेवाला सोमवार को गांव भिखेवाला (नरवाना) में मृतक रामभक्त के परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी। विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि किसानों को फसलों के वाजिब दाम नहीं मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा चुनाव में किसानों से किए गए पीआर धान के 3100 के भाव देने की घोषणा करना भी केवल ढक़ोसला निकला। उन्होंने कहा कि एक ओर किसान डीएपी खाद के लिए आत्महत्या कर रहा है तो दूसरी ओर सीएम नायब सैनी दावा कर रहे हैं कि प्रदेश में डीएपी खाद की कमी नहीं है। विधायक आदित्य सुरजेवाला के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला, जगरूप सिंह सुरजेवाला, विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी सतबीर दबलैन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य कैलाश सिंगला, युवा कांग्रेस हलका अध्यक्ष अभिषेक नैन, बलराज नैन, बलबीर सरपंच लौन, सुरेंद्र कान्हाखेड़ा सहित अनेक कार्यकर्ता भी शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement