एडीजीपी ने सुनीं 5 जिलों से 250 पुलिस कर्मियों की समस्या
हिसार, 19 सितंबर (हप्र)
हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने मंगलवार को अपने कार्यालय प्रांगण में मंडल स्तर पर पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की विभागीय समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर हिसार मंडल के सभी जिलों के पुलिस कर्मचारियों की विभागीय अपील और स्थानांतरण संबंधित आवेदनों पर सुनवाई की गई।
कार्यक्रम में मंडल के एक जिले से दूसरे से जिले में स्थानांतरण से संबंधित 185 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, एसीआर से संबंधित 16, पदोन्नति से संबंधित 12, विभागीय सजा से संबंधित 22 आवेदनों सहित लगभग 250 विभागीय अपीलों पर सुनवाई की गई। एडीजीपी ने सुनवाई कार्यक्रम के दौरान लगभग 90 प्रतिशत पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं का मौके पर ही निदान किया।
इस अवसर पर एडीजीपी ने पुलिस कर्मचारियों की परेड व सैल्यूट का भी निरीक्षण किया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व नकद इनाम देकर भी सम्मानित किया।
स्थानांतरण के लिए माता-पिता के स्वास्थ्य का हवाला
कार्यक्रम में आए पुलिस कर्मचारियों मे से लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारी मंडल के एक जिले से दूसरे जिले मे स्थानांतरण से संबंधित प्रार्थना पत्र लेकर पेश हुए व स्थानांतरण का कारण पूछे जाने पर अधिकतर ने अपने माता-पिता के खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया। इस पर एडीजीपी ने कहा कि उनके पास जिन कर्मचारियों ने अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए आवेदन प्रस्तुत किया है और उनके इन आवेदनों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए यदि उनका स्थानांतरण हो जाता है तो वे अपने अभिभावकों का अपनी नौकरी की जि़म्मेदारी के साथ साथ उनका ख्याल रखना है। उन्होंने कहा कि वे खुद उनके अभिभावकों से निजी तौर पर संपर्क करके फीडबैक लेंगे कि कर्मचारी अभिभावकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी भली-भांति निभा रहा है अथवा नहीं।