खेलकूद प्रतियोगिता में आदर्श स्कूल ने जीते 5 गोल्ड
नरवाना, 22 अक्तूबर (निस)
विद्या भारती की 35वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय नरवाना के 5 बच्चे छाये रहे। कार्यवाहक प्रधानाचार्य जोगिंदर ने बताया कि विद्या भारती द्वारा 35 वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता देश के भिन्न-भिन्न राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश के क्षेत्र बांसवाड़ा, रतलाम, भोपाल आदि में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय नरवाना के 5 बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया व देशभर में नरवाना व क्षेत्र का नाम रोशन किया। आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय के पृथ्वी ने अंडर-7 आर्चरी रिकर्व (निशानेबाजी में) प्रथम स्थान और दो गोल्ड प्राप्त किए और एसजीअफआई में पहुंचा तथा खेलो इंडिया में भी पृथ्वी का चयन हुआ। सत्यदेव स्केटिंग में द्वितीय स्थान पर रहा और अंकों के आधार पर एसजीएफआई में पहुंचा। आदित्य अंडर-17 (आर्चरी इंडियन) में द्वितीय स्थान रहा और सिल्वर प्राप्त किया। यथार्थ और सुमित अंडर-17 बॉक्सिंग में गोल्ड और एसजीअफआई पहुंचा। उत्तर क्षेत्र की प्रतियोगिता में कथा कथन में शीतल ने द्वितीय व कशिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चार दिवसीय खेलों की समाप्ति के बाद वापस लौटने पर सभी खिलाड़ियों का नरवाना रेलवे स्टेशन पहुंचने पर प्रबंध समिति, विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों द्वारा स्वागत किया गया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष कृष्ण, प्रबंधक दिनेश, कोषाध्यक्ष नरेंद्र ग्रोवर एवं समस्त समिति सदस्यों ने इन सभी विद्यार्थियों व उनके परिवार को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। विद्यालय में पहुंचने पर वंदना सभा में प्रबंध समिति के संरक्षक भारत भूषण, शिक्षाविद दिनेश गोयल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र ग्रोवर ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उनका मनोबल बढ़ाया और राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि पर व एसजीअफआई में पहुंचने की बधाई दी। कार्यवाहक प्रधानाचार्य जोगिंदर ने बच्चों को खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय की झोली में पांच गोल्ड लेना, एसजीएफआई में आदर्श स्कूल नरवाना के चार बच्चों का चयन होना विशेष उपलब्धि है।