मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अभिनेता अनिल कौशिक को थियेटर प्रमोटर अवॉर्ड से किया सम्मानित

06:36 AM Jan 14, 2025 IST
अलवर में थियेटर प्रमोटर अवॉर्ड से अनिल कौशिक को सम्मानित करते फिल्म अभिनेता राजेंद्र गुप्ता व निर्देशक विप्लव शाह।- निस

नारनौल, 13 जनवरी (निस)
जनपद के महेंद्रगढ़ निवासी टीवी कलाकार एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी अनिल कौशिक को बीती 12 जनवरी को अलवर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय थियेटर फेस्टिवल में राष्ट्रीय थिएटर प्रमोटर अवॉर्ड से नवाजा गया। उनको यह सम्मान 82 से भी अधिक हिंदी फिल्मों के अभिनेता एवं अनेक चर्चित धारावाहिकों में अभिनय करने वाले राजेंद्र गुप्ता व अनेक ख्याति प्राप्त टीवी सीरियलों के निर्देशक विप्लव शाह द्वारा सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि महेंद्रगढ़ निवासी राज्य युवा सांस्कृतिक गतिविधियों के नोडल अधिकारी अनिल कौशिक को विश्व के 100 दिन चलने वाले सबसे लंबे नाट्य उत्सव का एकमात्र राष्ट्रीय अवॉर्ड अनिल कौशिक को प्रदान किया गया। इस अंतर्रास्ट्रीय थियेटर फेस्टिवल में 9 अलग अलग देशों के साथ 100 अलग अलग राज्यों के नाटकों का मंचन किया जा रहा है। अनिल कौशिक ने धारावाहिक टीपू सुल्तान, मिस्टर सी एम, टेलीफिल्म पहल व ‘हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है’ में अहम किरदार निभा चुके हैं। इनके द्वारा निर्देशित एवं अभिनीत नाटकों ने कई राष्ट्रीय अवॉर्ड प्राप्त हो चुके हैं। स्मरण रहे कि हरियाणा कला परिषद् के निदेशक एवं हरियाणा सरकार में राज्य सांस्कृतिक नोडल अधिकारी के रूप में रहते हरियाणा के रंगमंच को अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए अनिल कौशिक को मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया से क्रिएटिव अवॉर्ड के साथ साथ गवर्नर अवॉर्ड, राष्ट्रीय गौरव अवॉर्ड हरियाणा सरकार द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए अनेक बार सम्मानित किया जा चुका है।
उनको यह अवॉर्ड मिलने पर हरियाणा सरकार के डीजी पुलिस ओपी सिंह, अंबाला रेंज के आईजी सिवाश कविराज, एसपी पंखुड़ी कुमार,आई एस अधिकारी भूपेंद्र सिंह, महेश्वर शर्मा, यशेंद्र सिंह, बिढाट जनसेवा समिति के अध्यक्ष चेतन प्रकाश गौड़, घीसा राम सैनी, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र बंटी, ब्राह्मण सभा के प्रधान दिनेश वैध, नगरपालिका के ब्रांड एंबेसडर मुकेश मेहता, व्यापारी नेता नरेश चेयरमैन, बैंक अधिकारी गिरीश कानोडिया, सुभाष तिवाड़ी, प्रमोद तिवाड़ी, अशोक जांगड़ा, सोहन टैनी, विकास तिवाड़ी, नीरज तिवाड़ी, बिट्टू सैनी, सुरेश पंचोली, दिनेश मेहता सहित अनेक लोगों ने अनिल कौशिक को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

Advertisement

Advertisement