प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटि दूर करने में अड़ंगा लगाने वालों पर होगी कार्रवाई : कविता
सोनीपत, 1 जुलाई (हप्र)
स्थानीय निकाय विभाग द्वारा प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों को दूर करने के लिए शहर में लगाए गए कैंपों का दौरा करते हुए पूर्व मंत्री कविता जैन ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि समाधान की आड़ में कोई कर्मचारी या अधिकारी परेशान करता है या रिश्वत मांगता है तो उसकी शिकायत करें, किसी को बक्शा नहीं जायेगा।
पूर्व मंत्री कविता जैन ने बताया कि उन्होंने प्रॉपर्टी आईडी में आ रही समस्याओं के लिए कुछ सुझाव मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता को भेजे थे जिन पर विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से कैंप का लगातार आयोजन होता रहेगा और धीरे-धीरे सभी की समस्या का हल हो जायेगा। पूर्व मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं प्रॉपर्टी आईडी की समय-समय पर समीक्षा करते हुए नागरिकों से संवाद कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आपकी प्रॉपर्टी आईडी की समस्या का समाधान हुआ या नहीं।