मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नव वर्ष पर हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कार्रवाई

06:45 AM Dec 31, 2024 IST

पंचकूला, 30 दिसंबर (हप्र)
नव वर्ष के मौके पर पुलिस की सुरक्षा चाक चौबंद होगी। जिससे नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में हुल्लड़बाजी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे। मोरनी समेत शहर भर में नववर्ष से पहले पुलिस ने शहर के 26 मुख्य स्थानों पर नाके लगाए जायेंगे इसके अलावा ड्रिंक एंड ड्राइव के 8 विशेष नाके भी लगा कर शराबियों पर नकेल कसी जायेगी।
नव वर्ष से पहले पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक ने जिला में सुरक्षा व्यवस्था सुचारु रखने के लिए सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक थाना, इन्चार्ज पुलिस चौकी व इन्चार्ज ट्रैफिक पंचकूला को अपने अपने अधिकार क्षेत्र में पैट्रोलिंग करने व यातायात व्यवस्था सुचारू रखने की जिम्मेदारी ही है। करीब 300 पुलिस कर्मी चिन्हित स्थानों पर तैनात रहेंगे। होटल संचालकों को भी नियमों की पालना के दिए आदेश दिए गए है। उन्होंने बताया कि नव वर्ष की पूर्व संध्या तथा नव वर्ष पर आस पास के लोग पहाड़ी क्षेत्र मोरनी व अन्य पर्यटक स्थलों पर नव वर्ष मनाने जाते हैं। ऐसे सभी स्थानों पर शराब व नशे का सेवन करने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। कानून व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु दंगा विरोधी उपकरणों व कैमरा के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा आवारा किस्म के नौजवान युवकों, हुल्लड़बाजों तथा यातायात के नियमों की उल्लंघना करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

धार्मिक स्थलों पर भी पुख्ता इंतजाम

जिला के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा हेतु पुख्ता प्रबंध कर लिए गए है। नव वर्ष पर माता मनसा देवी व काली माता मंदिर कालका पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं आते है। ऐसे में सुरक्षा प्रबंधों पर ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

सड़क किनारे वाहन खड़ा किया तो ले जाएगी क्रेन

एसीपी ट्रैफिक सुखरपाल सिंह ने बताया कि गलत लेन में वाहन चलाने, नो पार्किंग के स्थान पर वाहन पार्किंग करने व ओवरटेक करने के चक्कर में काफी सड़क हादसे होते हैं। इसलिए वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों की पालना करें। साथ ही सड़क किनारे वाहन खड़ा करने वाले वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे सभी वाहनों को क्रेन से माध्यम से तुरंत उठा लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement