राजपुरा, 10 जनवरी (निस) फिकरमंद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ‘धीयां दी लोहड़ी’ का भव्य आयोजन 12 जनवरी को सत्यनारायण मंदिर में किया जाएगा। बेटियों और महिलाओं को समर्पित इस कार्यक्रम में समाज व शिक्षा में नाम कमाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में डिप्टी कमीशनर पटियाला, पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन सहित अन्य कई नामी हस्तियां विशेष तौर पर भाग लेंगी। सोसाइटी के अध्यक्ष नितिन खुराना, सदस्य रमेश बबला ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, बेटियों को समर्पित कविताएं और विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम शाम 4 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस मोके पर हर्ष मदान, दीक्षित आहूजा, ट्विंकल अरोड़ा, जगदीप कुमार, प्रिंस कुमार एवं अन्य लोग मौजूद रहे।