मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पराली जलाने के आरोपी किसानों पर की कारवाई

08:07 AM Oct 22, 2024 IST

सफीदों (निस) : सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि पराली जलाने के आरोपी किसान ‘मेरी फसल मेरा व्योरा’ पोर्टल में एमएसपी पर अपनी फ़सल की बिक्री को पंजीकरण नहीं करा पाएंगे। ई-ख़रीद पोर्टल में उनके खाते में रेड एंट्री कर दी जाएगी। इस तरह उनकी अगली दो फसल एमएसपी पर नहीं बिक पाएंगी। बिघाना गांव के राजेश, डाहौला के राजकुमार, अलेवा के सत्यवान, नगूरां के जयदेव, पेगां के नरेश व प्रदीप के खिलाफ़ अलेवा थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 के तहत ये आपराधिक मामले दर्ज कराए गए हैं। पराली जलाने के इन सभी आरोपी किसानों से कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने 2500 रुपये का जुर्माना भी वसूल कर लिया है। सफ़ीदों उपमंडल में भी सात किसानों पर पराली जलाने की सूचना हरसैक पोर्टल सिस्टम में विभाग को प्राप्त हुई जिनसे 2500 रुपये का जुर्माना विभाग ने वसूल लिया है। उपमंडल कृषि अधिकारी एसके गुप्ता ने बताया कि इन किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को संबंधित थाना को लिख दिया गया है।

Advertisement

Advertisement