मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मटौर, कुंभड़ा गांव में अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई शुरू

07:46 AM Dec 27, 2024 IST
मोहाली में बृहस्पतिवार को एक इमारत के बाहर अनधिकृत निर्माण को तोड़ते निगम के कर्मचारी। -िनस

मोहाली, 26 दिसंबर (निस)
मोहाली नगर निगम के कमिश्नर टी बेनिथ द्वारा संयुक्त कमिश्नर, सहायक कमिश्नर, नगर नगर योजनाकार और सभी नगर नियोजन अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ, निगम की सीमा के भीतर आने वाले गांवों में अनधिकृत निर्माण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कमिश्नर टी बेनिथ ने बताया कि मटौर व कुंभड़ा गांव में बिना अनुमति के चल रहे निर्माणों को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों, विशेषकर भवन निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नगर निगम के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में शनिवार, रविवार और छुट्टियों के दिन भी अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। कमिश्नर ने अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिए कि बिना अनुमति के कोई भी निर्माण कार्य न होने दिया जाए तथा किसी भी अवैध निर्माण के विरुद्ध कानून के अनुसार तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Advertisement

Advertisement