सीएम की पत्नी सुमन सैनी को रंजीता मेहता ने दी बधाई
07:21 AM Dec 28, 2024 IST
Advertisement
पंचकूला, 27 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद का उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर परिषद की पूर्व मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बधाई दी। रंजीता मेहता ने सुमन सैनी से मुलाकात की और परिषद की गतिविधियों के बारे में बताया। रंजीता मेहता ने कहा कि परिषद बच्चों के कल्याण के लिए लंबे समय से कार्य कर रही है। बच्चों के सर्वागीण विकास में उन्हें जो सहयोग चाहिए होगा, वह अपनी ओर से देंगे। रंजीता मेहता ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल मार्गदर्शन में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद सदैव उन्नति एवं बेहतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगी। रंजीता मेहता के कार्यकाल में इस परिषद ने नई ऊंचाइयों को छुआ है।
Advertisement
Advertisement