For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सुखबीर बादल की तरह भूंदड़ पर भी की जाये कार्रवाई : एसजीपीसी सदस्य

07:34 AM Sep 11, 2024 IST
सुखबीर बादल की तरह भूंदड़ पर भी की जाये कार्रवाई   एसजीपीसी सदस्य

गुरतेज सिंह प्यासा/निस
संगरूर, 10 सितंबर
संगरूर जिले से संबंधित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्यों और मानसा से पूर्व विधायक ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के नाम सचिवालय में पत्र सौंपते हुए शिरोमणि अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य हरदेव सिंह रोगला, धर्म प्रचार कमेटी के सदस्य मंजीत सिंह व रामपाल सिंह बहनीवाल, मानसा के पूर्व विधायक सुखविंदर सिंह औलख आदि ने जत्थेदार को लिखे पत्र में मांग की है कि शिरोमणि अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ को भी श्री अकाल तख्त साहिब पर तलब किया जाए क्योंकि 2014 में श्री अकाल तख्त के आदेश के खिलाफ जाकर भूंदड़ ने सुखबीर सिंह बादल और डेरा सिरसा के तीन राजनीतिक विंग नेताओं, राम सिंह, हर्ष धुरी और एक अन्य के साथ अपने घर पर एक बंद कमरे में बैठक करवाई थी। उन्होंने कहा कि जघन्य पाप के लिए सुखबीर सिंह बादल को श्री अकाल तख्त साहिब से तनखाहिया घोषित किया गया है। बलविंदर सिंह भूंदड़ के खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि किसी भी पंथक संगठन का प्रतिनिधि दोबारा श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश का उल्लंघन न कर सके।
उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने श्री अकाल तख्त साहिब के फरमान के खिलाफ जाकर अपने घर में बैठकें कीं, वह पंथ के प्रतिनिधि संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष कैसे बन  सकता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement