मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खेलों में अनुशासनहीनता पर कार्रवाई उचित

03:16 PM Aug 12, 2021 IST

प्रदीप साहू/निस

Advertisement

चरखी दादरी, 11 अगस्त

टोक्यो ओलंपिक में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से पहलवान विनेश फोगाट मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) ने रेसलर विनेश फोगाट को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है। उन पर टोक्यो ओलंपिक 2020 के दौरान अनुशासनहीनता का आरोप लगा है। इस पूरे मामले पर अब विनेश फोगाट के परिजनों की प्रतिक्रिया सामने आई है। विनेश के परिजनों ने फेडरेशन के इस फैसले को सही माना है।

Advertisement

विनेश फोगाट के ताऊ और द्रोणाचार्य अवॉर्डी महावीर फोगाट ने ‘दैनिक ट्रिब्यून’ से बात करते हुए कहा कि मैं फेडरेशन के इस फैसले का समर्थन करता हूं। हम भी खिलाड़ियों को अनुशासन में रहने की सलाह देते हैं। अनुशासन कोई भी तोड़े चाहे वो खिलाड़ी हो या कोच, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। खेलों में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए। जहां तक मुझे पता है विनेश फोगाट ने अपने बाउट के दौरान स्पॉन्सरशिप वाली टी-शर्ट को छोड़कर दूसरी कंपनी की टी-शर्ट पहनी थी। जिसे फेडरेशन ने अनुशासनहीनता माना है। अगर ये अनुशासनहीनता है तो उसका विनेश को सबक मिलना चाहिए।’ महावीर फोगाट ने साथ ही कहा कि विनेश फोगाट को भी इसमें अपना पक्ष रखना चाहिए।

स्वर्ण पदक न जीत पाने का गम

महावीर फोगाट ने कहा ओलंपिक में विनेश से पूरे देश को गोल्ड मेडल की आस थी, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पायी। इसकी वजह से पूरा देश निराश है। मैच के दौरान विनेश का बीपी बहुत कम हो गया था। जिसकी वजह से वह अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा पायी। गोल्ड नहीं जीत पाने का महावीर फोगाट को काफी गम है। द्रोणाचार्य अवार्डी पहलवान महावीर फोगाट ने आशा जताई कि भविष्य में विनेश गोल्ड जरूर लाएगी। इसके लिए हम तैयारी करेंगे।

Advertisement
Tags :
अनुशासनहीनताकार्रवाईखेलों