महिला की हत्या कर शव लटकाने का आरोप, पति समेत 3 पर केस दर्ज
कैथल, 20 दिसंबर (हप्र)
गांव पाडला में 28 वर्षीय विवाहिता की मौत के मामले में मायके पक्ष के लोगों ने उसके पति, सास व ससुर पर हत्या कर शव को खूंटी पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मृतका के पिता गांव गुलाडी जिला पटियाला पंजाब निवासी राजेश ने सदर थाना में दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी ऋतु की शादी 2017 में गांव पाडला के गुरध्यान के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष वाले उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करने लगे।
पहले भी आरोपियों ने कई बार उसकी बेटी से मारपीट कर दहेज की मांग की थी, लेकिन उस समय पंचायत स्तर पर समझौते हो गए थे। बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े आठ-नौ बजे उनके पास सूचना आई कि उसकी बेटी फंदा लगाने के कारण की मौत हो गई। वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दे शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले गए। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की गला दबाकर हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को खूंटी पर लटकाया है।
आरोपियों ने हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए ऐसा किया। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतका के दो बेटे हैं। एक की उम्र करीब छह वर्ष है। दूसरे की उम्र चार साल के करीब है। सदर थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
पुलिस मृतका के पति, सास व ससुर के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच कर रही है।