For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बिहार के पूर्व मंत्री की पत्नी के नाम गुुरुग्राम में प्रॉपर्टी को धोखे से बेचने का आरोप

07:59 AM Jun 14, 2024 IST
बिहार के पूर्व मंत्री की पत्नी के नाम गुुरुग्राम में प्रॉपर्टी को धोखे से बेचने का आरोप
Advertisement

गुरुग्राम, 13 जून (हप्र)
बिहार के पूर्व मंत्री प्रोफेसर रवींद्र चरण यादव की पत्नी के नाम से गुरुग्राम के पालम विहार में पांच मंजिला इमारत पर एक व्यक्ति ने कब्जा जमाकर उसमें पीजी संचालित करना शुरू कर दिया। साथ ही 335 और 100 वर्ग गज के दो प्लॉट भी फर्जी तरीके से बेच दिए।
पालम विहार पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयवीर सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि शिकायत के अनुसार एफआईआर दर्ज कर ली गई है। तथ्यों की जांच की जा रही है। बिहार के पूर्व मंत्री और पटना के किदवईपुर निवासी प्रोफेसर रवींद्र चरण यादव की पत्नी प्रमिला कुमारी की ओर से पुलिस को दी शिकायत के अनुसार उन्होंने अप्रैल 2016 में सद‍्गुरु कॉम्प्लेक्स में 2160 वर्ग जमीन उसके मालिक गुरुग्राम निवासी लोकेश सैनी से ली थी। उस समय उन्होंने लोकेश सैनी और उनके परिवार के सदस्यों के खाते में चेक के माध्यम से कुल 3.29 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। बाद में प्रमिला ने 1422 वर्ग गज जमीन पांच खरीददारों को बेच दी थी। वर्ष 2018 में उसने कुल 738 वर्ग गज भूमि में से 300 वर्ग गज भूमि के टुकड़े में पांच मंजिला इमारत बनाने का काम शुरू किया था। सारा निर्माण कार्य लोकेश सैनी की देखरेख में हुआ क्योंकि वह यहां का रहने वाला है। वर्ष 2023 में इमारत बनकर तैयार हो गई। रवींद्र चरण यादव ने सितंबर, 2023 में बिहार से गुरुग्राम में अपनी संपत्ति की निरीक्षण किया। पता चला कि लोकेश सैनी ने उनके साथ धोखा किया है। लोकेश ने उनकी बिल्डिंग को पीजी बनाकर किराये पर दे रखा है। यह भी खुलासा हुआ कि लोकेश सैनी और उसके परिवार के सदस्यों ने मिलकर 335 वर्ग गज जमीन प्रवीण यादव निवासी फरीदाबाद और 100 वर्ग गज जमीन किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी। जब इस बारे में आरोपी से बात की तो उन्होंने अपनी गलती भी नहीं मानी। उन्हें ही जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता प्रमिला ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि उनके पति रवींद्र चरण यादव बिहार के मधेपुरा से 6 बार विधानसभा और एक बार लोकसभा का चुनाव लड़े थे। वह 15 साल तक विधायक और मंत्री रहे, लेकिन 40 साल के राजनीतिक करियर में उन पर कोई आपराधिक आरोप नहीं लगा। इस प्लॉट को भी उनके पति ने चुनाव आयोग में चल-अचल संपत्ति में घोषित किया है। पुलिस ने पालम विहार निवासी लोकेश सैनी, उनकी मां मंजू सैनी, पत्नी नेहा सैनी और फरीदाबाद निवासी खरीदार प्रवीण यादव के खिलाफ धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 448 (घर में अतिक्रमण) के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×