मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक को वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने के आरोपी गिरफ्तार

06:55 AM Sep 29, 2023 IST

रोहतक, 28 सितंबर (निस)
महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के पास वीडियो कॉल करके ब्लैकमेल करने के मामले में एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी राजस्थान का रहने वाला है और वह चैट कर स्क्रीन की रिकार्डिंग करने का काम करता है, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच कर रही साइबर क्राइम की टीम इस मामले में पहले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर चुकी है।
थाना साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि 22 मार्च को विधायक महम ने एक शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है कि थी उनके पास अज्ञात फोन नंबर से वीडियो कॉल करके उसे ब्लैकमेल करने का प्रयास किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच साइबर क्राइम को सौंपी गई थी।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विधायक महम के पास अज्ञात मोबाइल नंबर से उसके पास वीडियो काॅल आई है, वीडियो काॅल करने वाली एक अज्ञात महिला है जिसने उनको ब्लैकमेल किया।
जांच के दौरान पुलिस ने बुधवार को राजस्थान निवासी आमिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, अदालत ने उसे एक दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

Advertisement

Advertisement