दो अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार
पानीपत, 23 अक्तूबर (हप्र)
सीआईए वन पुलिस टीम ने सेक्टर 13-17 में चौक के पास से एक युवक को दो अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रवि उर्फ बिल्ला निवासी दुपेड़ी (करनाल) के रूप में हुई है। आरोपी हथियार रखने का शौक पूरा करने के लिए अवैध देसी पिस्तौल यूपी निवासी अपने एक दोस्त के खरीदकर लाया था। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि एसपी लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत बुधवार को सुबह सीआईए वन पुलिस की एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सेक्टर 13-17 में चौक पर मौजूद थी। उसी दौरान पुलिस टीम को बरसत चुंगी की और से एक संदिग्ध किस्म का युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रवि उर्फ बिल्ला के रूप में बताई। वहीं पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पेंट की जेब से एक-एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। दोनों पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिले। इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने वे दोनों देसी पिस्तौल यूपी के मुजफ्फरनगर जिला के एक गांव निवासी अपने दोस्त से 15 हजार रूपये में खरीदकर लाना स्वीकार किया और पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसको हथियार रखने का शौक है। शौक पूरा करने के लिए वह अवैध देसी पिस्तौल दोस्त से खरीदकर लाया था। पुलिस ने बुधवार को आरोपी रवि उर्फ बिल्ला को न्यायालय में पेश किया, जहा से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी रवि उर्फ बिल्ला का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ चोरी व लड़ाई झगड़े के दो मामले करनाल व एक मामला पानीपत में दर्ज है। आरोपी करीब 20 दिन पहले ही जेल से बेल पर बाहर आया था।