मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वाहन चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

07:33 AM Jan 10, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

फरीदाबाद, 9 जनवरी (हप्र)
फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा एनआईटी की टीम वाहन चोरी के मामले में आरोपी नौशाद अली को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 30 दिसम्बर 2024 को चन्दन वासी शिव कालौनी, पल्ला फरीदाबाद पुलिस ने थाना सराय ख्वाजा में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है, जिसकी शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में चोरी का मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने आरोपी नौशाद अली वासी गांव भरतपूर सिवान, बिहार हाल ददसिया खेड़ी पुल फरीदाबाद को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर लेजर वैली पार्क से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।

Advertisement

Advertisement