मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार,अवैध संबंध के संदेह में बेरहमी से उतारा था मौत के घाट

09:14 AM Sep 09, 2024 IST

बीबीएन, 8 सितंबर (निस)
बरोटीवाला में 3 सितंबर को एक सनसनीखेज हत्या ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया था। यूपी के जिला जोनपुर के जीतापुर बेहुडावा निवासी महेश वेनवंशी ( 23) ने अपनी पत्नी साधना को कथित तौर पर अवैध संबंध के संदेह में बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार महिला बद्दी में कैंपस कंपनी में पिछले लंबे समय से काम करती थी। शक होने पर आरोपी बद्दी आया और उसने अपने पत्नी की चाकू से हत्या की और फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महेश को संदेह था कि उसकी पत्नी के किसी के साथ संबंध थे। इस संदेह के चलते वह सूरत से बद्दी पहुंचा। 2 सितंबर की दोपहर को महेश बद्दी पहुंचा और हिमुडा कॉलोनी में एक कमरा किराए पर लेकर उसने अपनी पत्नी को बातचीत के लिए बुलाया। बातचीत के दौरान महेश गुस्से में आ गया और उसने चाकू से अपनी पत्नी पर हमला कर उसे मार डाला। महेश को टैटूज का शौक था और उसके हाथ पर टैटू भी बने हुए हैं। हत्या को अंजाम देने के बाद महेश तुरंत सूरत भाग गया, यह सोचते हुए कि वह पुलिस की पकड़ से बच जाएगा। बद्दी पुलिस ने साइबर सेल की मदद से अपराधी का पीछा करना शुरू किया। पुलिस की कुशल रणनीति और तेज अंतरराज्यीय अभियान ने महेश के भागने के सारे रास्ते बंद कर दिए, और आखिरकार उसे सूरत से गिरफ्तार कर लिया गया।
एसपी बद्दी इल्मा अफरोज के दिशानिर्देश में पुलिस टीम ने तेजी से काम किया। हाल ही में बद्दी ट्रक यूनियन केस में रिकॉर्ड 14 आरोपियों की गिरफ्तारी भी इसी उच्च स्तरीय पेशेवर कार्यप्रणाली का परिणाम थी। आरोपी को सोमवार को अदालत मे पेश किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement