मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अधिकारी के घर से 10.50 लाख की चोरी का आरोपी गिरफ्तार

07:53 AM Jan 17, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र

मोहाली, 16 जनवरी (हप्र)
मोहाली पुलिस ने सेक्टर-68 में रहने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी के घर से लाखों रुपये की चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को चोरी की नकदी सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंडीगढ़ के सेक्टर-49 निवासी अंकित के रूप में हुई है।
डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि सेक्टर-68 में कोठी नंबर-1243 में रहने वाले सीनियर आफिसर कुशाल सिंगला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि किसी व्यक्ति ने बीती 11 जनवरी को उनके घर से 10 लाख 50 हजार रुपये चोरी कर लिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और फोन कॉल डिटेल के माध्यम से उक्त मामले की जांच की और थाना फेज-8 के एसएचओ रूपदिंर सिंह की अगुवाई में टीम ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी बल ने बताया कि उक्त आरोपी की पूछताछ के बाद उसके पास से सीनियर अधिकारी के घर से चोरी किए 10 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गये। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Advertisement

Advertisement