For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मकान से गहने-नकदी चोरी के आरोपी गिरफ्तार

10:38 AM May 27, 2024 IST
मकान से गहने नकदी चोरी के आरोपी गिरफ्तार
Advertisement

गुरुग्राम, 26 मई (हप्र)
मकान से जेवरात, नकदी और एक लैपटॉप चोरी करने के आरोपियों को पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी चोरी का माल लेकर मध्य प्रदेश चले गए थे। आरोपियों से सामान भी बरामद कर लिया गया है। 24 मई को सेक्टर-4 पुलिस चौकी में एक व्यक्ति ने अपने मकान में चोरी की शिकायत दी थी। इस शिकायत में पीड़ित ने जेवरात और नकदी चोरी होने की बात कही थी। पुलिस ने सेक्टर-9 पुलिस थाना में केस दर्ज किया। इसके बाद उप-निरीक्षक जितेन्द्र प्रभारी पुलिस चौकी सेक्टर-4 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाई और चोरों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए। पुलिस टीम ने इस चोरी के केस में 2 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया। उन्हें मध्य प्रदेश के दतिया से दबोचा गया। आरोपियों की पहचान अमन निवासी महधिपटनम जिला हैदराबाद (तेलंगाना) व जयश निवासी गुरु लक्ष्मी सोसायटी दुर्गा नगर पारदी, नागपुर (महाराष्ट्र) के रूप में हुई। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 33 तोले सोने के गहने, चांदी के गहने, एक लाख रुपए की नकदी व एक लैपटॉप बरामद कर लिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement