मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा में नशीला पदार्थ रखने का आरोपी गिरफ्तार

09:26 AM Oct 29, 2024 IST

शाहाबाद मारकंडा, 28 अक्तूबर (निस)
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के निर्देशानुसार नशीला पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में गौरव निवासी गुगा माड़ी माजरी मौहल्ला शाहाबाद को गिरफ्तार करके 11.10 ग्राम हैरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 अक्तूबर को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी के मार्गनिर्देशन में उपनिरीक्षक अशोक कुमार, मुख्य सिपाही बलदेव सिंह, नसीब सिंह व संजीव कुमार व एसपीओ संजय कुमार की  टीम बराड़ा चौक शाहाबाद पर मौजूद थी।
पुलिस टीम को सूचना मिली कि गौरव हेरोइन/अफीम बेचने का काम करता है, जो आज भी मारकंडा पुल के पास शाहाबाद में एक चाय के खोखे पर चलते-फिरते नशेड़ियों को बेचने के लिए खड़ा है।
यदि मारकंडा पुल के पास निगरानी करके उसको काबू किया जाए तो उसके कब्जे से भारी मात्रा में हेरोइन/अफीम बरामद हो सकती है। सूचना  पर पुलिस टीम ने मारकंडा  पुल के पास निगरानी रखनी शुरू कर दी।
थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को एक लड़का मारकंडा पुल के पास स्थित चाय के खोखे के पास दिखाई दिया, जिससे पुलिस टीम के नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गौरव शाहाबाद बताया। पुलिस टीम द्वारा राजपत्रित अधिकारी के सामने आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 11.10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

Advertisement

Advertisement