मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

39 लाख की ऑनलाइन ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

08:47 AM Aug 20, 2024 IST

टोहाना, 19 अगस्त (निस)
पुलिस ने ऑनलाइन टास्क पूरा करके कमीशन कमाने के लालच में जिले के एक युवक से 39 लाख रुपये ठगने के मामले में एक अन्य युवक को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रिजुल वालिया निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। साइबर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने 7 मई को धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता गांव हमजापुर निवासी जरनैल सिंह ने कहा था कि उसके मोबाइल पर मैसेज आया जिसमें कहा गया कि अगर वह ऑनलाइन काम करना चाहता है तो कम्पनी की वेबसाइट पर उनकी प्रोपर्टी को ऑनलाइन प्रमोट करें, जिसके बदले में उसे कमीशन मिलेगा। इसके बाद उसने उक्त ऑनलाइन कम्पनी ने उससे टास्क के नाम पर 29 मार्च से 5 अप्रैल तक कुल 39 लाख 16 हजार 610 रुपये जमा करवा लिए। बाद में जब उसने पैसे वापस मांगे तो उसके पैसे नहीं लौटाए। इस मामले में साइबर क्राइम थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच अधिकारी एसआई उमेद सिंह ने अहम सुराग जुटाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement