मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

11.65 करोड़ की साइबर ठगी के आरोपी गिरफ्तार

10:34 AM Jun 18, 2024 IST
Advertisement

गुरुग्राम, 17 जून (हप्र)
गुरुग्राम पुलिस द्वारा साइबर ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के साथ ही पूरे भारत में लगभग 11 करोड़ 65 लाख रुपयों की साइबर ठगी की 3465 शिकायतों का खुलासा हुआ है। सोमवार को सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दिवान ने कहा कि गुरुग्राम के साइबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी करके इन वारदातों का पटाक्षेप किया है। गिरफ्तार किए गए साइबर ठगी के आरोपी सोनू निवासी परशुराम कालोनी थानेसर जिला कुरुक्षेत्र व त्रिभुवन निवासी नोयावाद कोक पलंट बास जोरा धनबाद (झारखण्ड) को एसआई अशोक व उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार किया। नवीन कुमार निवासी तेलपुरी गुरुग्राम को मानेसर में अनुसन्धान अधिकारी पीएसआई दीपक ने गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद किए 2 मोबाइल फोन के डाटा की जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों के खिलाफ देशभर में लगभग 11 करोड़ 65 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 3465 शिकायतें और 165 केस दर्ज हैं। इन केसों में 10 केस हरियाणा के थानों में दर्ज हैं।
थाना साईबर अपराध पश्चिम गुरुग्राम में 2 केस, थाना साईबर अपराध मानेसर में 1 केस, दर्ज है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में यह सामने आया कि आरोपी लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। जिनकी जांच कराने से ठगी की वारदातों का खुलासा हुआ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement