मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस अधिकारी बताकर साइबर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

07:22 AM Sep 20, 2024 IST

नारनौल (हप्र) : पुलिस अधिकारी बनकर राजीनामा कराने के नाम पर साइबर ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना की टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान हिमांशु वासी देवस्थान गोरी पटवारी की हवेली नारनौल हाल आबाद मांगिया वास मानसरोवर जयपुर के रूप में हुई है। आरोपी फोन पर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर राजीनामा कराने के नाम पर साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि आरोपी करीब आधा दर्जन मामलों में पीओ घोषित है और साइबर ठगी की काफी वारदातें की हैं।शिकायतकर्ता धर्मपाल निवासी गांव ताजीपुर ने थाना साइबर में शिकायत दी कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है और उसके पास तीन गाड़ी (ट्राला) हैं। जिनको चलाने के लिए ड्राईवर रखे हैं। उसकी एक गाड़ी को लटुर निवासी गांव चतरगंज जिला बूंदी (राजस्थान) चलाता है। 5 सितम्बर को समय करीब 11 बजे सुबह उसके मोबाईल पर फोन आया, जिसने अपना नाम मनीष सब इंस्पेक्टर तैनाती थाना कारोडा जिला झज्जर बतलाया और कहा कि तुम्हारी गाड़ी ने एनएच 152 डी हाईवे पर कोई एक्सीडेंट किया है और कहा कि उसके पास सीसीटीवी फुटेज है। आरोपित ने कहा कि वह राजीनामा करवा देगा और उसकी फोटोकॉपी व्हाट्सएप कर देगा। शिकायतकर्ता ने डर के मारे उसकी बातों में आकर उसके पास 14400 रुपये ट्रांसफर कर दिए। राजीनामा की फोटोकॉपी नहीं भेजने और अगले दिन 10000 रुपये ओर मांगने पर शिकायतकर्ता को शक हुआ। पुलिस ने आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

Advertisement