लाहन व अवैध कच्ची शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
08:02 AM Jan 17, 2025 IST
हांसी (निस)
Advertisement
थाना बास पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है। उससे 30 लीटर लाहन, 10 बोतल कच्ची अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दीपु निवासी उगालन के रूप में हुई है। थाना बास पुलिस को गुप्त सुचना मिली की दीपु निवासी उगालन अपने मकान के पास अवैध शराब बेच रहा है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।, वहीं पुलिस ने सट्टा खाईवाल करते आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 13100 रुपए बरामद किए। सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अमर मार्केट मोची मोहल्ला हांसी पर सरेआम सट्टा खाईवाल कर रहा है। टीम ने मौका पर जाकर अमर मार्केट हांसी निवासी सुभाष चन्द्र को 13100 रुपए सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया।
Advertisement
Advertisement