मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

झुग्गियों में गौमांस पकाने का आरोप, गौ-सेवकों का हंगामा

10:03 AM Aug 28, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव हंसावास खुर्द की झुग्गियों में मंगलवार को जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम।-हप्र

चरखी दादरी, 26 अगस्त (हप्र)
जिले के गांव हंसावास खुर्द में स्थित झुग्गियों में मंगलवार को प्रवासी लोगों द्वारा कथित तौर पर गौमांस पकाने की सूचना के बाद वहां गौसेवकों ने हंगामा कर दिया। गौसेवक मौके पर पहुंचे और बर्तनों में पकाया मांस कब्ज़े में ले लिया। सूचना मिलने पर बाढ़ड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में पशु चिकित्सकों ने मांस के सैंपल लिये। पुलिस झुग्गियों में रहने वाले युवकों को अपने साथ ले गई। वहीं इस दौरान गौसेवकों की टीम भी पुलिस थाने पहुंची और कार्रवाई की मांग की। गौ रक्षा दल सदस्य रविंद्र ने कहा कि झुग्गियों में रहने वाले इन लोगों के आधार कार्ड व दूसरे कागजात है लेकिन उन्हें पूरा शक है कि वे कागजात फर्जी हैं। वहीं, बाढ़ड़ा थाना के सहायक एसएचओ जयबीर सिंह ग्रेवाल ने मीडिया के सामने आने से मना करते हुए सिर्फ इतना कहा कि सूचना मिलने पर वे टीम सहित मौके पर पहुंचे थे। मौके पर बर्तनों में पका हुआ मांस मिला है। अभी स्पष्ट तौर पर यह नहीं कहा जा सकता कि मांस किस चीज का है। पशु चिकित्सक को बुलाकर सैंपल लिए गए हैं और मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

Advertisement