सड़क पर घूमते गोवंश से बढ़ रहे हादसे : सैलजा
06:13 AM Dec 30, 2024 IST
चंडीगढ़, 29 दिसंबर (ट्रिन्यू)
सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि हरियाणा में सड़कों पर खुला घूम रहा गोवंश न तो खुद के लिए और न ही लोगों के लिए सुरक्षित है। प्रदेश में हर रोज लावारिस पशुओं की वजह से लगातार हादसे बढ़ते जा रहे हैं। इन हादसों में अनेक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। ऐसे में प्रशासन को इन बेसहारा पशुओं पर नकेल कसने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने चाहिए। तापमान शून्य के आसपास है ऐसे में बेसहारा पशुओं को पकड़कर नंदीशाला या गौशाला भेजना चाहिए साथ ही सरकार को जल्द से जल्द गौशालाओं को अनुदान राशि जारी करनी चाहिए।
Advertisement
Advertisement