मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसीबी टीम ने पटवारी को 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

06:49 AM Jan 23, 2025 IST

भिवानी, 22 जनवरी (हप्र)
भिवानी में आज नगर योजनाकार विभाग के पटवारी को एसीबी हिसार की टीम ने 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। टीम को सूचना मिली थी कि पटवारी जमीन की एनओसी देने के नाम पर रिश्वत मांग रहा है।
एसीबी टीम के प्रभारी अजीत गिल ने बताया कि गांव तिगड़ाना निवासी कपिल ने अपनी जमीन बेचनी थी। जमीन शहर के नजदीक थी तो नगर योजनाकार विभाग से जमीन की एनओसी लेनी थी। एनओसी के लिए कपिल बार-बार नगर योजनाकार विभाग के चक्कर लगा रहा था। जब बात नहीं बनी तो पटवारी ने उससे 70 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की लेकिन मामला 50 में तय हो गया। इसके तहत पटवारी को आज 30 हजार रुपये देने थे। कपिल ने इसकी शिकायत हिसार एसीबी टीम को दी। टीम ने आज दोपहर बाद रुपए रंग लगा कर दे दिए। जैसे ही कपिल ने पैसे पटवारी मुकेश को दिए तो एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। एसीबी टीम हिसार के प्रभारी अजीत गिल ने बताया कि कपिल की शिकायत पर रेड कर पटवारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा है।

Advertisement

Advertisement