मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एबीवीपी ने कुलपति को दिया ज्ञापन

07:41 AM Sep 12, 2024 IST
चंडीगढ़ में बुधवार को एबीवीपी का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष परविंदर नेगी की अगुवाई में कुलपति प्रो. रेनू विग को ज्ञापन देते हुए।

चंडीगढ़, 11 सितंबर (ट्रिन्यू)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने आज कुलपति को इस साल का अपना घोषणा-पत्र वाला ज्ञापन सौंपा है, जिसमें महिला सुरक्षा और कैंपस में छात्रों के समग्र कल्याण से संबंधित उनकी मांगों और प्रतिबद्धताओं का उल्लेख है। एबीवीपी ने हॉस्टल सीटों की संख्या में बढ़ाेतरी, बेहतर बुनियादी ढांचे, बेहतर सुरक्षा सेवाओं और एक सुरक्षित और सहायक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कल्याणकारी पहल की आवश्यकता पर जोर दिया। स्टूडेंट कौंसिल चुनाव में संयुक्त सचिव पद जीते जस्सी राणा के साथ परिषद के चेयरमैन परविंदर नेगी सहित शिष्टमंडल ने अपने ज्ञापन में स्टूडेंट कौंसिल चुनावों में महिलाओं का स्थायी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए हर साल छात्र संघ चुनावों में उनके लिए कम से कम एक सीट आरक्षित करने, कैंपस के सभी खंभों पर आपातकालीन एसओएस बटन, कैंपस के हर विभाग में एसी, हॉस्टल में लड़कियों का बेरोकटोक आना-जाना, सेंट्रल लाइब्रेरी का विस्तार और साउथ कैंपस में एक एसी रीडिंग हॉल, दोनों कैंपसों के बीच मुफ्त शटल बस सेवा, वंचित वर्ग के छात्रों के लिए छात्रावास सीटों की संख्या में वृद्धि की मांग शामिल है। इसके अलावा एबीवीपी ने कम रोशनी वाले क्षेत्रों में अधिक लाइटिंग लगाने और सुरक्षा अधिकारियों द्वारा नियमित गश्त करने की भी मांग की है। एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल में चेयरमैन परविंद नेगी के अलावा सचिव ध्रुविका सेहरावत, अर्पिता मलिक एवं पीयूसीएससी संयुक्त सचिव जसविंदर राणा शामिल थे। कुलपति प्रो. रेनू विग ने आश्वासन दिया कि प्रशासन छात्रों की सुरक्षा और कल्याण को बढ़ाने के लिए मांगों पर आवश्यक कार्रवाई करेगा।

Advertisement

Advertisement