20 दिनों से हत्याकांड अंजाम देने की फिराक में था अभिषेक
रोहतक, 5 सितंबर (निस)
विजय नगर में हुए चौहरे हत्याकांड में पांच दिन की जांच के बाद पुलिस ने अहम खुलासा किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि बीस दिन से वह हत्याकांड को अंजाम देने की फिराक में था। जांच में सामने आया कि आरोपी अपने परिजनों से लगातार रुपये मांग रहा था और परिजनों द्वारा रुपये न देने से इनकार करने पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। साथ ही आरोपी ने बताया कि पूरी प्रॉपर्टी को बेचकर देश छोड़कर जाने का प्लान था।
आरोपी ने यह भी स्वीकारा है कि उसके अपने दोस्त के साथ अनैतिक संबंध भी थे और वह जेंडर बदलवाना चाहता था। पुलिस रिमांड पूरा होने पर उसे सोमवार को अदालत में पेश करेगी। डीएसपी मुख्यालय गोरखपाल राणा ने बताया कि विजय नगर निवासी प्रदीप उर्फ बब्लू पहलवान, उसकी पत्नी बबली, बेटी नेहा व सास रोशनी की हत्या के मामले में गिरफ्तार 19 वर्षीय अभिषेक ने पांच दिन के रिमांड के दौरान पूरे मामले का खुलासा किया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी अभिषेक अपने परिजनों से पांच लाख रुपये की डिमांड कर रहा था, लेकिन परिजनों ने उससे देने से इंकार कर दिया था। इससे नाराज होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद जवाहर लाल कैनाल के पास हथियार को फेंक दिया था और हथियार अवैध था, जिसे उसका पिता प्रदीप लेकर आया आया था। साथ ही हत्याकांड के बाद अभिषेक घर से कुछ जेवरात ले गया था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि चकमा देने के लिए घर से आरोपी जेवरात ले गया था। डीएसपी गोरख पाल ने बताया कि आरोपी के दोस्त के बारे में भी जांच पड़ताल की जा रही है, जोकि उत्तराखंड का रहने वाला है।