For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अभय चौटाला ने गांवों का दौरा कर सुनी जनसमस्याएं

08:47 AM Jul 21, 2024 IST
अभय चौटाला ने गांवों का दौरा कर सुनी जनसमस्याएं
सिरसा में शनिवार को ग्रामीणों की समस्याएं सुनते इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला।  -हप्र
Advertisement

सिरसा, 20 जुलाई (हप्र)
इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने शनिवार को अपने हलके में चार दिवसीय जनसंपर्क अभियान आरंभ किया। इसी कड़ी में वे हलके के गांव माखोसरानी, शक्कमंदौरी, रूपाणा जाटाण, रूपाणा बिश्रोइयां, चाहरवाला, जोगीवाला, रामपुरा बगडिय़ा, कागदाना, शाहपुरिया व दड़बा कलां पहुंचे और ग्रामीणों से मिले। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इनेलो पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ गई है। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद उनका अपना परिवार है और यहां के लोग उनके पारिवारिक सदस्य हैं। उन्होंने भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा ने सदैव ऐलनाबाद से विकास के मामले में भेदभाव किया है जिससे यहां के लोगों को आधारभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि वे अपने हलकावासियों की समस्याएं सुनकर उन्हें हरियाणा विधानसभा में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री झूठी घोषणाएं करके प्रदेशवासियों को गुमराह कर रहे हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल की घोषणाओं को ही बदलकर प्रस्तुत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे भाषणाओं में नहीं बल्कि काम में भरोसा रखते हैं। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि क्षेत्र में गुलाबी सुंडी के प्रकोप के कारण किसानों को खासी परेशानी आ रही है। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, वरिष्ठ नेता विनोद बेनीवाल, प्रेस प्रवक्ता महावीर शर्मा, हीरालाल, नरेश सिहाग, संतोष माचरा, दयाराम शक्करमंदौरी, जयनारायण सहारण, भल्लाराम कासनिया, जगदीश सहारण सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×