आरती राव की जीत हलके के विकास में मील का पत्थर : नरेंद्र टिंकू
मंडी अटेली, 10 अक्तूबर (निस)
अटेली खंड के गांव सुजापुर में ग्राम सुधार समिति की बैठक बृहस्पतिवार को छात्र नेता व समिति के अध्यक्ष नरेंद्र टिंकू की अध्यक्षता में हुई जिसमें गांव के आगामी 5 वर्षों के लिए विकास व कल्याण के योजना का खाका तैयार किया गया। इससे पूर्व गांव में आरती राव के विजयी होने पर समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर खुशी व्यक्त की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अटेली की नवनिर्वाचित विधायक, ग्राम सुधार समिति व ग्राम पंचायत से समन्वय बनाकर गांव के उत्थान व युवाओं को नशे जैसी बुराईयों से दूर कर आस-पास के गांवों में भी शिक्षा व खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जाएगा। समिति के सदस्यों व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए छात्र नेता व समिति के अध्यक्ष नरेंद्र टिंकू ने कहा कि आरती राव की जीत हलके के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि आरती राव युवा होने के साथ एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं, उनके जनप्रतिनिधि बनने से निश्चित रूप युवा, महिला व खिलाड़ियों सहित हर वर्ग लाभान्वित होगा। इस मौके पर बिल्लू सरपंच, महेंद्र सिंह, राजेश, सुरेंद्र, सरजीत सिंह, अजय समेत अनेक युवा व ग्रामीण मौजूद रहे।