आप का सेक्टर 56 में कैंडल मार्च
मनीमाजरा (चंडीगढ़), (हप्र)
चंडीगढ़ नगर निगम मेयर चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी के पार्षद मनूवर द्वारा अपने वार्ड नंबर 29 के अधीन आते सेक्टर 56 के जामुन चौक पर लोगों को एकत्रित कर कैंडल मार्च निकालकर रोष जाहिर किया गया। इस रोष प्रदर्शन में आप के पार्षद विशेष तौर पर मौजूद रहे। पार्षद ने कहा कि चंडीगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता निगम में अपना मेयर बनवाकर हाईकमान से अपनी लोकसभा की टिकट पक्की करवाने के लिए तत्पर थे, इस जल्दबाजी में उन्होंने मेयर चुनाव में हरेक तरह के हथकंडे अपनाकर आखिरकार यह चुनाव जीत लिया। परंतु अब इन भाजपा नेताओं द्वारा किया गया यह देशद्रोह से भी संगीन कृत्य जगजाहिर हो गया है। इस अवसर पर आभा बंसल, अमरनाथ, गुरजीत सिंह, मामा मटौर, कर्मशेर बीरबल, वीर सिंह राणा, फुरकान अहमद, धर्मपाल शर्मा, वीरेंद्र कुमार, लकी, हिमाचल सभा के प्रधान गुरजीत सिंह ठाकुर, मीणा, आशा कुमारी एल, सरवन कालिया, फुरकान अहमद, जसविंदर सिंह जस्सी, कंवलजीत कौर, गामा प्रसाद व सेक्टरवासी मौजूद थे।