मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आप नेताओं को मिली जमानत, लवलीन टुटेजा ने कहा-भाजपा को जनहित से नहीं कोई सरोकार

08:47 AM Jan 25, 2024 IST
रोहतक स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते लवलीन टुटेजा व अन्य। -हप्र

रोहतक, 24 जनवरी (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के रोहतक प्रवास के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा नजरबंद किए गए आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव लवलीन टुटेजा, जिला उपाध्यक्ष नवीन सांपला व छात्र नेता दीपक धनखड़ को बुधवार दोपहर को एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आप पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री को जनहित से कोई सरोकार नहीं है, सिर्फ धर्म व जातपात के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी शहर में मुख्यमंत्री का दौरा होता है तो प्रशासन एक तानाशाही रवैया अपनाता है, जोकि लोकतंत्र में सही नहीं है। टुटेजा ने कहा कि जिस तरह आम आदमी पार्टी के नेताओं को नजरबंद कर उन पर केस दर्ज किए जाते है, यह आपातकाल की याद दिलाता है और प्रदेश में यही स्थिति बनी हुई है। लवलीन टुटेजा ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी कमजोरी छिपाने के लिए इस तरह की ओच्छी हरकतें अपना रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष नवीन सांपला ने कहा कि सरकार के इस तानाशाही का जनता मुंह तोड़ जवाब देगी। इस अवसर पर आप पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रवीन घुसकानी, सोनीपत लोकसभा अध्यक्ष देवेन्द्र गौतम, , कृष्ण हुड्डा शिव मोहन गुप्ता, अरूण योगी, अंकित कपूर, सतपाल बजाज, संजय आहलुवालिया, अरूण पुरी, मनीषा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement