मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आप ने रादौर से भीम राठी को बनाया प्रत्याशी

08:23 AM Sep 12, 2024 IST

चंडीगढ़, 11 सितंबर (ट्रिन्यू)
आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को अपने मतदाताओं की तीन और सूचियां जारी की हैं। पार्टी अभी तक 70 विधानसभा हलकों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। बुधवार को जारी की गई सूची में पार्टी ने रादौर से भीम सिंह राठी को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह नीलाखेड़ी से अमर सिंह, इसराना से अमित कुमार, राई से राजेश सरोहा, खरखौदा से मनजीत फरमाणा वहीं गढ़ी-सांपला-किलोई में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के मुकाबले आप ने प्रवीन गोसाई को टिकट दिया है।
कलानौर से नरेश बैरागी, झज्जर से महेंद्र दहिया, अटेली से सुनील राव, रेवाड़ी से सतीश यादव और हथीन से कर्नल राजेंद्र रावत को प्रत्याशी बनाया है। आप ने अंबाला कैंट से राज कौर गिल, यमुनानगर से ललित त्यागी, लाडवा से जोगा सिंह, कैथल से सतबीर गोयत, करनाल से सुनील बिंदल तथा पानीपत ग्रामीण से सुखबीर सिंह मलिक आप टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।
गन्नौर से सरोज बाला राठी, सोनीपत से देवेंद्र गौतम, गोहाना से शिवकुमार रंगीला, बरोदा से संदीप सिंह मलिक व जुलाना से कविता दलाल को उम्मीदवार घोषित किया है। इसी तरह से सफीदों से निशा देशवाल, टोहाना से सुखविंद्र सिंह गिल, कालांवाली से जसदेव निक्का, सिरसा से श्याम मेहता, उकलाना से नरेंद्र उकलाना, नारनौंद से राजीव पाली, हांसी से राजेंद्र सोरखी, हिसार से संजय सातरोड़िया, बादली से हैप्पी लोहचब तथा गुरुग्राम से निशांत आनंद को प्रत्याशी बनाया है।

Advertisement

नरवाना से अनिल रंगा लड़ेंगे

आम आदमी पार्टी ने नरवाना से अनिल रंगा, तोशाम से दलजीत सिंह, नांगल-चौधरी से डॉ़ गोपीचंद, पटौदी से प्रदीप, फिरोजपुर-झिरका से वसीम जफ्फर, पुन्हाना से नायब ठेकेदार बिसरू, होडल से एमएल गौतम, पलवल से धर्मेंद्र हिंदुस्तानी तथा पृथला से कौशल शर्मा को उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी ने अपने वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा को कलायत से टिकट दिया है। वहीं आप प्रदेशाध्यक्ष डॉ़ सुशील गुप्ता के चुनाव लड़ने पर अभी तक असमंजस है।

Advertisement
Advertisement