आप सरकार पर आयुष्मान भारत योजना के फंड का दुरुपयोग करने का आरोप
संगरूर, 29 सितंबर (निस)
भाजपा नेता प्रणीत कौर ने पंजाब सरकार पर आयुष्मान भारत योजना के फंड का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों को 500 करोड़ की राशि नहीं बांट पाना सरकार की विफलता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मिली 350 करोड़ से अधिक की राशि अस्पतालों के अलावा अन्य उपयोग में नहीं आयी है और मरीजों को परेशानी हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि जहां अस्पतालों ने भुगतान नहीं होने के कारण इलाज बंद कर दिया है, वहीं सरकार ने अन्य कार्यों पर धन खर्च करना शुरू कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के बजाय बड़े पैमाने पर विज्ञापन, अधिकारियों के आवासों के नवीनीकरण और अनावश्यक वाहनों की खरीद को प्राथमिकता दी जा रही है, जो सार्वजनिक धन का दुरुपयोग है। प्रणीत कौर ने कहा कि आप सरकार लोगों को गुमराह कर रही है कि केंद्र सरकार ने फंड नहीं बांटा है जबकि केंद्र द्वारा पंजाब सरकार को भेजा गया पैसा किसी अन्य काम पर खर्च कर दिया गया है। वहीं, भाजपा महिला मोर्चा पंजाब अध्यक्ष जय इंदर कौर ने भी मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।