For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आम आदमी पार्टी ने भाजपा को महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा

02:36 PM Jun 28, 2023 IST
आम आदमी पार्टी ने भाजपा को महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा
Advertisement

भिवानी, 27 जून (हप्र)

Advertisement

आज प्रदेश भर के विभिन्न विभागों में एक लाख 80 हजार पद रिक्त पड़े हैं। यही नहीं 13 हजार से ज्यादा पदों को तो भाजपा सरकार ने पूरी तरह से खत्म कर पढ़े-लिखे नौजवानों के रोजगार के सपने को पैरों तले रौंदने का काम किया है। यह बात आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष गीता श्योराण लाखलाण ने सोमवार को स्थानीय हांसी गेट स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान आप नेताओं ने भाजपा सरकार को बेरोजगारी व महंगाई के मुद्दे पर घेरते हुए कहा एक तरफ जहां विभिन्न विभागों में लाखों पद रिक्त पड़े हैं, वहीं दूसरी तरफ पढ़े-लिखे नौजवान बेेरोजगारी की मार झेलते हुए सड़कों पर घूम रहे हैं, लेकिन फिर भी भाजपा सरकार प्रदेश का चहुंमुखी विकास का झूठा बखान करते नहीं थक रही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के गलत फैसलों व नीतियों ने आज हरियाणा प्रदेश को देश भर में बेरोजगारी के मामले में अव्वल स्थान पर लाकर खड़ा कर दिया है।

उन्होंने कहा कि महंगाई व बेरोगजारी के मुद्दों को लेकर आप 28 जून को उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपेंगी तथा आम आदमी पार्टी की कैंपन कमेटी चेयरमैन एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर के नेतृत्व में 29 जून को शहर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए आज जिला अध्यक्ष गीता श्योराण लाखलाण ने कहा कि पूरे देश भर में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला हरियाणा राज्य आज स्वयं बेरोजगार है। कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) की परीक्षा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर से करीबन 12 लाख युवाओं ने आवेदन किया था, जिसके बाद करीबन साढ़े सात लाख अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें से करीबन तीन लाख 57 हजार अभ्यार्थियों ने पहली परीक्षा क्वालीफाई की थी, जिसके बाद कुल पदों के केवल चार गुणा अभ्यार्थियों से सीईटी की दूसरी परीक्षा लिए जाने का फरमान जारी कर दिया। जबकि ऐसा कोई नियम ही नहीं है। यही नहीं यूपीएससी, एसएससी व अन्य सभी केंद्र सरकार की परीक्षाओं में भी 10 गुण अभ्यार्थियों को ही मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है, जो कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement