आम आदमी पार्टी विनेश फोगाट और उनके परिवार के साथ : राकेश चुघ
पानीपत, 9 अगस्त (वाप्र)
आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को पूरे प्रदेश में विनेश फोगाट के समर्थन में सड़कों पर उतरी और उनके समर्थन में एकजुटता दिखाई। इसी कड़ी में पानीपत में भी जिला अध्यक्ष राकेश चुघ के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विनेश फोगाट के समर्थन में सड़को पर उतरे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राकेश चुघ ने कहा कि विनेश फोगाट मामले को भाजपा सरकार ने पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना तरीके से संभाला। इससे पता चलता कि भाजपा हरियाणा के लोगों से नफरत करती है। राकेश चुघ कहा कि भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार हरियाणा के लोगों से नफरत करती है। जब हरियाणा की बेटी विनेश देश के लिए गोल्ड मेडल के लिए बढ़ रही थी, तो लोग सिल्वर मेडल जीतने की बधाइयां दे रहे थे। लेकिन, मोदी जी की तरफ से कोई बधाई का संदेश नहीं आया। न ही हरियाणा के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेताओं का कोई संदेश नहीं आया। चुघ ने कहा कि पूरे देश को पता था कि विनेश फाइनल में पहुंचने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। लेकिन,बीजेपी नेताओं को शायद ये पता था कि कुछ और होने वाला है। हमें ये बाद में पता चला कि 100 करोड़ लोगों के देश को 100 ग्राम की साजिश में उलझा दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी रूस और यूक्रेन की लड़ाई को रुकवाने का दम भरते हैं। लेकिन, ओलंपिक में हमारी बेटी-हमारी बहन के साथ जो घटना घटी, उसको रोकने में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सरकार विफल रही। राकेश चुघ ने कहा न सही तरीके से विनेश का पक्ष रखा गया। न ही बाकी सपोर्ट स्टाफ का ढंग से साथ मिला। ये सब देश के लोगों में शंका पैदा करते हैं कि कहीं हमारी बेटियों के खिलाफ कोई साजिश तो नहीं हुई। आप नेता सुखबीर मलिक ने कहा कि ये हमेशा याद रखा जाएगा, कैसे ओलंपिक में विनेश फोगाट से उनका गोल्ड साजिश करके छीन लिया गया। हम सब इस मुश्किल घड़ी ने विनेश फोगाट और उनके परिवार के साथ खड़े हैं। इस मौके पर सुखबीर मलिक, राकेश मुंजाल, नीलम प्रणामी, देवन सलूजा, मोहित, जतिन यश, शंकर, मनप्रीत, शिवम, दीपक उप्पल, रुपिन, भगवान दास, रोहित गुप्ता, अनिल पांडे,शालू प्रणामी, अनीता शर्मा,राजकुमार मुंडे, मुकेश शर्मा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।